थाना चील्ह* क्षेत्रान्तर्गत 1 किग्रा 100 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनाक 15.03.17 समय 18.20 बजे उ0नि0 सुभाष यादव मय हमराही फोर्स के गश्त मे मामूर थे कि ग्राम चील्ह के पास अभियुक्त धनंजय सिंह उर्फ पुत्र राजेश प्रताप सिंह निवासी झींगुर पट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को 01किग्रा 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 47/17 धारा08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*जुआ खेलते 08 अभियुक्त गिरफ्तार*-
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में उ0नि0 प्यारे मोहन सिंह थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.03.2017 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 08 अभियुक्त बच्चे लाल पुत्र स्वर्गीय भोजू निवासी पर्वतपुर थाना चकिया जनपद चंदौली आदि 08 नफर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 2900 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।