समाचारमतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत दिव्यांग बंधुओं द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकालकर...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत दिव्यांग बंधुओं द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत दिव्यांग बंधुओं द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकालकर लोगो
को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

बने मीरजापुर की शान करे एक जून को मतदान-बुर्जुग हो या यूथ एक जून को पहुंचे बूथ

मीरजापुर 22 मार्च 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित कर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के मार्ग में लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये महत्व के बारे में विभिन्न स्लोगन व नारे आदि के माध्यम से लोगो को जानकारी दी जा रही हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन पथरहिया से कलेक्ट्रेट तक दिव्यांग बंधुओं के द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकालकर अपने हाथो में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन आदि की तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गयी। इस दौरान दिव्यांग बंधुओं के द्वारा ‘‘सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दे’’ एवं ‘‘बने मीरजापुर की शान एक जून को करे मतदान’’ आदि स्लोगन व नारे के साथ लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। दिव्यांग बंधुओ की रैली के आयोजन जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं