*अवैध खनन/परिवहन में 03 ट्रैक्टर मय ट्राली एवं 01 जे0सी0बी0 मशीन संलिप्त पाये जाने पर दिया पुलिस अभिरक्षा में*
मीरजापुर 03 अप्रैल 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग मीरजापुर द्वारा दिनांक 03/04/2024 को पूर्वाह्न में जनपद के तहसील लालगंज स्थित थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-मवई खुर्द मो0 बनईता में सा0 मिट्टी के अवैध खनन / परिवहन की प्राप्त शिकायत के कम में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम-मवई खुर्द में बिना खनन अनुज्ञा प्राप्त किये साधारण मिट्टी के अवैध खनन / परिवहन में 03 ट्रैक्टर मय ट्राली एवं 01 जे0सी0बी0 मशीन संलिप्त पाये जाने पर थाना हलिया की पुलिस अभिरक्षा में देते हुए शास्ति अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही भूस्वामी के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। साधारण मिट्टी का 100 घन मी0 तक खनन / परिवहन मात्र आनलाईन पंजीकरण के आधार पर तथा 100 घन मी0 से अधिक साधारण मिट्टी की मात्रा के खनन/परिवहन के लिए विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर आनलाईन आवेदन पर अनुज्ञा पत्र प्राप्त किये जाने के प्राविधान है। उक्तानुसार यथास्थिति आनलाईन पंजीकरण या खनन अनुज्ञा पत्र के बिना साधारण मिट्टी का खनन, अवैध खनन की श्रेणी में माना जायेगा और इस सम्बन्ध में खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम-1957 की धारा 21 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।