डिस्ट्रिक्ट – को-ऑर्डिनेटर, स्काउट/गाइड सीबीएसई डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के कृष्ण मोहन शुक्ला को “काशी गौरव – सम्मान “से विभूषित किया गया! यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार के दसवीं स्थापना दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट सभागार वाराणसी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिहारी लाल शर्मा कुलपति संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर निर्मला पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर एवं प्रधान संपादक के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
कृष्ण मोहन शुक्ला को यह सम्मान उनके द्वारा स्काउटिंग प्रशिक्षण के माध्यम से समाज के युवाओं को शारीरिक, मानसिक ,आध्यात्मिक एवं सामाजिक रूप से विकसित कर समाज एवं राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक निर्माण हेतु समर्पित रूप से लगातार अविस्मरणीय योगदान हेतु प्रदान किया गया l
कृष्ण मोहन शुक्ला अपने विद्यार्थी जीवन से ही स्काउटिंग आंदोलन से जुड़े हैं।इन्होंने के बी पी जी कॉलेज मिर्जापुर में अध्यनरत रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त किया है । इन्होंने पूर्णकालिक स्काउट शिक्षक के रूप में सनबीम स्कूल रोहनिया वाराणसी एवं डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर में लगभग 12 वर्षों से एवं साथ ही साथ जनपद के स्काउट गाइड संस्था में अनवरत 22 वर्षों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपना योगदान देते रहे हैं। इनके कुशल मार्गदर्शन में डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल के 30 स्काउट राज्यपाल पुरस्कार एवं 02 स्काउट राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही साथ 04 स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी स्काउट गाइड ,हैदराबाद- 2011एवं 35 स्काउट राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण पचमढ़ी, मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष प्रदर्शन कर A ग्रेड प्राप्त किया है।
श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में वह समाज के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में मिशन- “बियोंड द बाउंड्री” चला रहे हैं।इस विशेष अभियान में युवाओं के लिए कार्यशाला आयोजित कर उन्हें उनके व्यक्तिगत जीवन मेंअचानक विषम परिस्थितियां आने पर खुद की व्यक्तिगत क्षमता एवं प्रतिभा को पहचान कर स्वयं की सीमा के पार जाकर जीवन लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफलता प्राप्ति हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैंl
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के कृष्ण मोहन शुक्ला “काशी गौरव सम्मान से विभूषित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5