*ई- स्टाम्प का प्रयोग अनिवार्य*
मीरजापुर 08 अप्रैल 2024- मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं समस्त उपनिबन्धक जनपद मीरजापुर को कोषागार मीरजापुर में उपलब्ध स्टाम्पो का जिन दस्तावेजो में रु0 25000 तक के स्टाम्प लग रहे है उनमे अनिवार्य रुप से तथा जिन दस्तावेजो में
रु0 25000 से अधिक के स्टाम्प लग रहे है उनमे यथासंभव रु0 25000 मूल्य तक का स्टाम्प कोषागार मीरजापुर मे उपलब्ध गैर- न्यायिक भौतिक स्टाम्पो का प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।