जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल राजकीय पालीटेक्निक का किया निरीक्षण

23

मीरजापुर 12 अप्रैल 2024- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बनाये मतगणना स्थल राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर का आज जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाए समय रहते पूर्ण करा ली जाए ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार परेशानी न होने पाए। उन्होने कहा कि वाहनो के पार्किग के लिये बैरीकेटिंग व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित करा ली जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, सहायक निर्वाचन अधिकारी अलोक शर्मा, प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक उपस्थित रहें।