समाचारहत्या के लिए 5 लाख की सुपारी ?--ग्राम प्रधान

हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी ?–ग्राम प्रधान

मिर्जापुर के बिहसड़ा ग्राम प्रधान को उस वक्त उनका जमीन पैर से खिसकता नजर आया जब उनको पता चला कि जौनपुर के चंदवक थाना की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो उनकी हत्या की सुपारी लिए हुए हैं | हलाकि पुलिस कुछ भी अभी कहने से बच रही है लेकिन ये आरोप लगाया है पप्पू जैसवाल ने |जानकारी के मुताबिक जौनपुर पुलिस ने जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही के आधार पर मिर्जापुर के जिगना थाना पुलिस ने बिहसड़ा के ही रहने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है पप्पू जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इसके पूर्व में भी उनकी हत्या का प्रयास किया जा चुका है, और आज जब जिगना थाने से फोन आया कि आप सतर्क हो जाइए तो इससे उनकी रातों की नींद गायब हो गई है| पप्पू जायसवाल ने बताया कि हमारी हत्या के लिए 500000 की सुपारी लेने वाला व्यक्ति जौनपुर पुलिस की गिरफ्त में है| वह उसका सहयोगी मिर्जापुर के जिगना थाना पुलिस की गिरफ्त में है| इस खबर के बाद क्षेत्र में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई है लोकप्रिय वह न्याय प्रिय माने जाने वाले पप्पू जायसवाल की हत्या की साजिश की जानकारी पूर्व में भी पप्पू जायसवाल के द्वारा संबंधित पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गई थी | फिलहाल उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है उन्हें डर है कि जब वह ग्राम क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत प्रातः काल अकेले निकलते हैं तो कहीं उनकी हत्या ना हो जाए लिहाजा उनकी सुरक्षा आवश्यक बताई जा रही है ,जिस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसके पास से हत्या में प्रयोग की गयी गाड़ी की भी बरामदगी हो सकती है |फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से बड़ा हादसा टल सकता है |लेकिन मिर्ज़ापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं