अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मिर्जापुर में

239

मिर्जापुर, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार दिनांक 10 ममई 2024 को पुलिस लाइन मंदिर के पुजारी पंडित लल्लन प्रसाद आचार्य के द्वारा भक्तों के लिए निशुल्क शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू महासंघ मिर्जापुर के जिला मंत्री सचिन सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पुलिस लाइन एसबीआई एटीएम के पास भक्तों के लिए शरबत का इंतजाम किया गया है ।प्रसाद के रूप में शरबत ग्रहण करके लोग पुण्य के भागी भी बन सकते हैं ।
सचिन सिंह के मुताबिक शरबत का प्रयोग ऊर्जा के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट का भी काम करता है पर्याप्त शरबत ग्रहण करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। शुगर के मरीजों के लिए बिना शक्कर का भी शरबत उपलब्ध रहने की बात कही गई है।