
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर विगत 48 घंटे से असंमजस की स्थिति बनी हुई है। सभी की जुबान पर सपा की प्रत्याशी को लेकर असमंजस सुना जा रहा है ।कुछ लोगों द्वारा भदोही से सांसद रहे रमेश बिंद का नाम लिया जा रहा हैं तो कुछ लोग जिला अध्यक्ष के लिए सुरेंद्र पटेल का नाम ले रहे हैं। चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है कौन करेगा नामांकन बड़ा सवाल बना हुआ है ।रमेश बिंद करेंगे या राजेंद्र बिंद करेंगे।