आयुक्त ,डीआईजी, डीएम, एसपी अन्य आलाधिकारिगणो द्वारा संयुक्त रूप से देर रात कंतित शरीफ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। संयुक्त रूप से दरगाह पर चादर पोशी की गयी।❗
जमालपुर ( मीरजापुर ) क्षेत्र के डवक इलाके मे रविवार की रात सिपाही की बाईक के धक्के से युवक की मौत के बाद सोमवार देर शाम परिजनो ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।चंदौली जनपद के शिवनाथपुर गांव निवासी सरोज यादव (40) रविवार की रात पैदल ही पांडेयपुर की तरफ जा रहा था कि डवक गांव के पास सिपाही ने उसे धक्का मार दिया । घायलावस्था मे उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने सोमवार को दम तोड दिया ।परिजनो की तहरीर पर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही प्रमोद कुमार साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।