मतदाताओं के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक, मिर्जापुर

150

बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक कर दी जानकारी


मीरजापुर 20 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया किक 20 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो रहे बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से की जायेगी, जिसके सम्बन्ध में बी0एल0ओ0 एप का प्रशिक्षण जनपद के समस्त बी0एल0ओ0 को दिया जा चुका हैं। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार पिछले वर्ष के पुनरीक्षण के आंकड़े यथा ईपी रेशियो, जेण्डर रेशियो, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के सम्बन्धि में पायी गयी कमियों/अन्तराल को दिनांक-20 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो रहे घर-घर सत्यापन की कार्यवाही में दूर किया जाने की कार्यवाही किया जाना है। मतदेय स्थलों का सम्भाजन, मतदेय स्थल भवन तथा उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के बी0एल0ओ0 द्वारा शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद किया जायेगा। उन्होेने कहा कि भवन के सत्यापन के साथ-साथ यह भी देखा जायेगा कि उस मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं को निवास उस भवन के आस-पास भौतिक रूप से हो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की एक नयी सूची तैयार की जायेगी और उसका आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलास्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होेने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जायेगा, जो मुख्य गांव/बस्ती से पर्याप्त दूरी पर हैं, उन मतदेय स्थलों को वहां से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जायेगा तथा ऐसे मतदेय स्थल, जो अत्यधिक पुराने अथवा जर्जर हों का भी सत्यापन कराया जायेगा। उन्होेने कहा कि कोई मतदेय स्थल यदि अपने मतदान क्षेत्र में उपयुक्त भवन न उपलब्ध होने के कारण मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है और अब मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपयुक्त भवन उपलब्ध हो गया है तो ऐसे मतदेय स्थल को अपने मतदान क्षेत्र के अन्दर स्थित भवन में शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा समस्त मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 की सुविधा का भी सत्यापन किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, तहसीलदार मड़िहान लालता प्रसाद,

कांग्रेस प्रवक्ता छोटे खान, जिला अध्यक्ष सपा देवी प्रसाद चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष भापजा संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष बसपा सद्दाम राईन, प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी सुनील कुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द उपस्थित रहें।