
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, समसपुर, चुनार, मिर्जापुर के छात्र एवं छात्राओ ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवा योजना निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद रोजगार मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री उप्र सरकार केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया । जिन्होंने मेले के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। एपेक्स फार्मेसी के ट्रैनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ अभय वर्मा, योगेश शर्मा, डॉ आशीष मिश्रा एवं आकांक्षा सिंह ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। रोजगार मेले में आए हुए विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संगठनों ने छात्रों के कौशल का आकलन किया और उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान
किए। एपेक्स फार्मेसी के छात्रों ने इस मंच का पूरा फायदा उठाते हुए विभिन्न कंपनियों के साथ साक्षात्कार में भाग लिया और अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। एपेक्स फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री ने सरकार द्वारा आयोजित इस वृहद रोजगार मेले की योजना पर आभारव्यक्त किया।