समाचारमिर्जापुर में श्रवण पांडेय निवासी गुरुसंडी की गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर में श्रवण पांडेय निवासी गुरुसंडी की गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर

दान पेटी के विवाद में युवक की हत्या,मृतक श्रवण पांडेय निवासी गुरुसंडी की गोली मारकर की गई हत्या, सरेआम गोली मारकर के हत्या से आसपास दहशत । आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, कई दिनो से मन्दिर पर अधिकार को लेकर चल रहा था विवाद, घटना के बाद इलाके की पुलिस के अलावा मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंच के शांति व्यवस्था कायम करने में प्रयत्नशील दिखाई दे रहे हैं बताते चले कि पुलिस का दावा है कि किसी भी कीमत पर अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा अपराधी कितना भी बड़ा माफिया या गैंगस्टर ही


क्यों ना हो कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गोली मारते हुए कई लोगों ने देखा है चश्मीदों के मुताबिक पहले से ही आशंकित मृतक के परिजनों ने पुलिस को गोली मारने वालों का नाम पता सब बता दिया है।उपरोक्त घटना पर कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों की विवाद में बात इतना बढ़ गया कि हत्या तक की नौबत आ गई,मृतक 28 वर्ष की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मृतक श्रवण कुमार अपने भाई पवन से हो रहे विवाद को सुनकर मौके पर पहुंचा था पवन रोज की भांति हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचा था आरोप है कि हमलावर पहले से ही पूरी तैयारी से थे और घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना में एक की मौत और चार घायल बताए जा रहे हैं

मृतक के पक्ष से चार लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं ।मृतक का भाई पवन ईंट निर्माण के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं मृतक और हमलावरों का भी घर आसपास बताया गया है।

उपरोक्त घटना पर मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांकः 01.10.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा फील्ड यूनिट व थाना को0देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । प्रकरण के जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर श्रवण पाण्डेय पुत्र कृपा शंकर पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष

व श्रीनरायन दूबे पुत्र रामदयाल दूबे उम्र करीब 50 वर्ष के मध्य वादविवाद हुआ, जिसमें श्रीनरायन दूबे उपरोक्त द्वारा श्रवण पाण्डेय को गोली मार हत्या कर दी गयी । थाना को0देहात पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 04 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेजवाया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था का स्थिति सामान्य है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं