समाचारमिर्जापुर में आज दिनभर कई थानों के पुलिसों के द्वारा पूरी कार्रवाई...

मिर्जापुर में आज दिनभर कई थानों के पुलिसों के द्वारा पूरी कार्रवाई का विवरण

*1.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सरिया, लोहे की खिड़की आदि बरामद —*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 01.10.2024 को वादी गीता दूबे पत्नी राजप्रसाद दूबे निवासी करौदा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर रखे लोहे का सरिया, लोहे का दरवाजा/खिड़की आदि चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-131/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष राजगढ़ को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 02.10.2024 को उप-निरीक्षक राम किशोर व उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्त 1.दिपांकर सिंह पुत्र अनिल सिंह, 2. शिवशंकर गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता निवासीगण करौदा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, 3. अनिल कुमार पटेल पुत्र रामअनुज पटेल निवासी लहसा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 4. पिन्टू धइकार पुत्र लल्लू धइकार निवासी चिखुरिया थाना राजगढ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 14 अदद लोहे की सरिया, 03 अदद लोहे की खिड़की व घटना में प्रयुक्त वाहन टेम्पो बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार—*
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 19.09.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-183/2024 धारा 137(2),87,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 02.10.2024 को उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज पुत्र जवाहीर सरोज निवासी हरिपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला भगाने, छेड़छाड, धमकी आदि के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.09.2024 को वादी सोहन भारती पुत्र बेचू निवासी चन्दईपुर थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा नामजद व अन्य के विरूद्ध वादी की पत्नी के साथ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी आदि के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-179/2024 धारा 70(1),115(2),309(40,351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तथ्यों की जांच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । विवेचना के क्रम में आज दिनांकः 01.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से तीसरा अभियुक्त शंभू यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 115(2),309(4),351(3), 319(2),318(4),74,137(2),87,356(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना सन्तनगर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 01.10.2024 को वादी सूर्यकान्त दूबे पुत्र स्व0सदानन्द दूबे निवासी कन्हईपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर द्वारा घर से मोबाइल फोन व सिलेन्डर चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-99/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी सन्तनगर को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 02.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1.कल्लू उर्फ राहुल पाण्डेय पुत्र हर्षनारायण, 2. मनोज प्रजापति पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति निवासीगण कन्हईपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, 3. संजय पटेल पुत्र श्याम लाल पटेल निवासी कचरिया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का चोरी का सिलेन्डर व मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-04
थाना चिल्ह-01
थाना पड़री-02
थाना हलिया-01
थाना चुनार-02
थाना जमालपुर-05
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं