एपेक्स फार्मेसी कॉलेज मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर संभाषण का सफल आयोजन*

58

*
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार, मिर्जापुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर संभाषण का सफल आयोजन किया। प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्री के दिशा-निर्देशन में फैकल्टी डॉ नरेंद्र सिंह द्वारा संयोजित संभाषण में मुख्य अतिथि एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सिंह एवं ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो डॉ एसएस गोपी ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना था। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप है। कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। संभाषण का विषय “आत्मनिर्भर भारत” था, जिसमें छात्रों ने देश के विकास में आत्मनिर्भरता की भूमिका और इसके महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया एवं उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं है बल्कि एक दृष्टिकोण है जिससे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देना होगा। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी की सोच और नवाचार ही देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेंगे। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया जिसमे डीफार्म, बीफार्म एवं फार्मडी के छात्र-छात्राओ सत्या कसेरा, रिफ़त फातिमा, हरसित शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस आयोजन ने छात्रों को न केवल उनके विचार व्यक्त करने का मौका दिया बल्कि आत्मनिर्भरता के विचार को भी और मजबूत किया। एपेक्स फार्मसी कॉलेज का यह प्रयास छात्रों को आत्मनिर्भरता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करने का एक अहम कदम था।