दिनांकः06.10.2024 को थाना को0देहात के चौकी गुरसण्डी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टीकापुर मसारी में एक परिवार में शाम को बरा बना था जिसकों खाने से परिवार के कुल 06 सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगा जिससे सभी लोग बिमार हो गये जिन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान 02 लोगों की मृत्यु हो गयी है, तथा 04 लोग कि स्थिति खराब होने के कारण पड़ोसियों द्वारा इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां बिमारों का इलाज के उपरान्त स्थिति सामान्य है । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है।
*मृतकों का विवरण*
पतिया देवी पत्नी टेढ़ई बिंद उम्र करीब 65 वर्ष
सीता कुमारी पुत्री मुन्नुलाल बिंद उम्र करीब 13 वर्ष
*बिमारों का विवरण-*
1.रमाशंकर पुत्र टेढ़ई बिंद उम्र करीब 40 वर्ष
2.रानी देवी पत्नी आशीष उम्र करीब 25 वर्ष
3.टेढ़ई पुत्र स्व0कल्लू बिंद उम्र करीब 70 वर्ष
4. गीता देवी पुत्री मुन्नु बिंद उम्र करीब 6 वर्ष
समस्त निवासीगण ग्राम टीकापुर मसारी चौकी गुरसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।