मीरजापुर । नगर में वैश्य शक्ति का प्रतीक उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, मीरजापुर द्वारा मंगलवार को बेलतर स्थित एक धर्मशाला में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष गोकुल अग्रवाल ने बताया की उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, मीरजापुर जनपद में वैश्य समुदाय की प्राचीन संस्था है।
उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा मीरजापुर जनपद में नवरात्रि के अवसर पर माँ की आराधना के लिए पिछले कई वर्षों से डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को सायं 06:00 बजे से नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारिवारिक मौहाल में देवी आराधना गीतों पर गरबा व् डांडिया नृत्य किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णतः भारतीय संस्कृति पर आयोजित है व हिन्दू धर्म के परंपरा के अनुरूप कार्यकर्ता संपन्न होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर केसरी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकजं खत्री, उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आयुष कुमार सर्राफ, वैभव जायसवाल, क्षितिज बुधिया, संजय केसरवानी, मनोज अग्रवाल, रमेश अग्रहरि, राजेंद्र कुमार जैन, श्याम कृष्ण गुप्ता, श्याम बिहारी खंडेलवाल आदि लोग उपस्थित थे।