*थाना जिगना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.10.2024 को वादी रामधनी पुत्र बसन्तु निवासी दिघूली थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा वादी की पुत्री की ससुरारीजन द्वारा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 09.10.2024 को उप-निरीक्षक जयजय राम व उप निरीक्षक शकील अहमद मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से अभियुक्त शिव कुमार पुत्र तौलन निवासी नरोईया थाना जिनगा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
पुत्री की हत्या के मामले में जिगना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5