मझवा विधानसभा में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी स्वयं लड़ेगी चुनाव

347

मिर्जापुर मझवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी खुद अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है। ना तो निषाद पार्टी को टिकट दे रही है और ना ही अपना दल को और ना ही भारतीय जनता पार्टी अपने किसी अन्य सहयोगी दल को ।भारतीय जनता पार्टी मझवा विधानसभा क्षेत्र में खुद चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब पार्टी के अंदर सक्रियता तेजी से दिखाई देने लगा है। लोग उम्मीद जता रहे थे कि निषाद पार्टी पहले की भांति इस बार भी निषाद पार्टी को टिकट मिलेगा निषाद पार्टी से

जोड़कर तमाम लोगों ने अपना दावा ठोकने का भी काम शुरू कर दिया था लेकिन आज हुए फैसले के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी स्वयं चुनाव मैदान में उतरेगी ।कमल के फूल के निशान से ही चुनाव मैदान में चुनाव लड़ा जाएगा इस फैसले के आने के बाद अब मझवा विधानसभा क्षेत्र में जो भी लड़ेगा उसकी सीधे भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई होगी ।काफी दिनों से संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी के माध्यम से कई लोग अपने जमीन तराशने में लगे थे बताते चले कि डॉक्टर विनोद बिंद भदोही के सांसद बन जाने के बाद मझवा विधानसभा का सीट खाली हुआ था डॉक्टर विनोद निषाद पार्टी से मझवा विधानसभा में विधायक बने थे इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने किसी भी सहयोगी दल को मझवा विधानसभा क्षेत्र में टिकट न देकर सभी को चौंका दिया है। लगातार क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मुख्यमंत्री का उपमुख्यमंत्री के आने से ही लोग उम्मीद जाता रहे थे कि इस बार निषाद पार्टी का पत्ता क्षेत्र में काटने वाला है।