
थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन में लादा अवैध रुप से भारी मात्रा बारूदयुक्त 41 पेटी पटाखा (मात्रा 1285 किग्रा) बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन मझवां (397) एवं दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 29.10.2024 को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ब्लाक तिराहे के पास टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन UP 70 HT 6069 सवार अभियुक्त अंकित केसरवानी निवासी महेवा थाना नैनी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया । मौके से उक्त वाहन में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के बारूदयुक्त 41 पेटी पटाखा (1285 किलो ग्राम) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0स0- 148/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त
को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । परिवहन में प्रयुक्त उक्त वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*पूछताछ विवरण —*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह पटाखा प्रयागराज से राबर्टसगंज एक व्यक्ति को देने के लिये ले जा रहा था तथा मेरे पास परिवहन हेतु किसी प्रकार का कोई वैधानिक पत्र नही है ।
*बरामदगी विवरण —*
1285 किलो ग्राम (41 पोटी) विभिन्न प्रकार का अवैध पटाखा(बुलेट बम, मिनी बम, हाइड्रो बम, चटाई, फुलझरी, रॉकेट)
परिवहन में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन संख्या UP 70 HT 6069
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-148/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 थाना राजगढ़ मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय –*
ब्लाक तिराहा के पास से दिनांक 29.10.2024 को समय करीब 21.20 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक राम किशोर, उप निरीक्षक रमेश प्रसाद पाण्डेय व उप निरीक्षक रामजी यादव मय टीम ।