मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर हलिया निवासी शंखू प्रधान उर्फ केशव प्रसाद के पुत्र विकास अग्रहरि ने गेट का परीक्षा पास करने के बाद मिनिस्ट्री आफ अफेयर्स सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी हासिल कर ली है ।इस खबर से गांव में ही नहीं बल्कि संपूर्ण जनपद मिर्जापुर में लोग हर्षित नजर आ रहे हैं। विकास अग्रहरि की माता अमरावती देवी जिला पंचायत सदस्य एवं विकास अग्रहरि के भाई डॉ आकाश अग्रहरि ने कहा कि मिर्जापुर के संस्कार ने विकास अग्रहरि को प्रेरित किया विकास अग्रहरि गेट की परीक्षा में पूरे भारत में 53 वाँ रैंक हासिल करके भारत सरकार की कंपनी नाल्को भुवनेश्वर जो उड़ीसा राज्य में है उसमें बतौर अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है ।विकास अग्रहरि ने इलाहाबाद मोतीलाल से बीटेक किया उसके बाद अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर केंद्रित रहने वाले विकास अग्रहरि ने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता शंखू प्रधान और प्रेरणादाई अपनी माता जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के साथ-साथ अपने भाई डॉक्टर आकाश अग्रहरि का विशेष सहयोग बताया। विकास अग्रहरि ने कहा कि हलिया के लोगों का प्यार वह कभी नहीं भूलेंगे विकास के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में रहकर उनके पिता केशव प्रसाद अग्रहरी ने निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जिसका परिणाम है कि इलाके की जनता उनको कई बार प्रधान के रूप में चुन चुकी है इसी तरीके से उनकी माता अमरावती देवी को भी जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के बाद निरंतर समाज के लोगों का निस्वार्थ सेवा करते रहने से सभी का प्रेम और आशीर्वाद का परिणाम है की विकास अग्रहरि सेंट्रल गवर्नमेंट में अधिकारी के पद पर चयनित हो गए हैं ।जनपद में विकास अग्रहरि के अधिकारी पद का पदभार ग्रहण करने के बाद लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाने देखे गए व वैश्य समाज के लोगों ने विकास अग्रहरी से प्रेरणा लेने की भी बात कही। विकास अग्रहरि ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने मिर्जापुर के एसएन पब्लिक स्कूल से पूरी की उसके बाद इंटर की की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान कोटा से की। विकास अग्रहरि के अधिकारी बनने पर एसएन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश राजेश सिंह ने भी
विकास अग्रहरि को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भेजा है उन्होंने कहा कि विकास अग्रहरि ने जिले के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है जिससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगा।