विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एस के सिंह की संक्षरता में एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक, चुनार द्वारा मिर्गी जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निःशुल्क न्यूरो परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित सिंह ने वाराणसी के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए किया। शिविर में कुल 19 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाते हुए 11 मरीजों को एमआरआई-ब्रेन और सीटी-ब्रेन जांच की सुविधा प्रदान की गई। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुनील शर्मा ने निःशुल्क परामर्श के दौरान बताया कि मिर्गी, सिरदर्द, लकवा, भूलने की बीमारी (डिमेंशिया) और अन्य तंत्रिका तंत्र से संबंधित रोगों के मरीजों का परीक्षण यदि समय से हो जाए तो उचित उपचार द्वारा वो एक बेहतर जीवनशैली व्यतीतकर सकते हैं।
विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर निःशुल्क न्यूरो शिविर का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5