समाचार1500 छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन कराया गया, मीरजापुर

1500 छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन कराया गया, मीरजापुर

21 दिसंबर2024 को विश्व ध्यान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ,जिसका उद्देश्य शारीरिक मानसिक तथा भावनात्मक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास के जरिए इससे होने वाले कई लाभों को बढ़ावा देना है।

मेडिटेशन का उद्देश्य मानसिक व आंतरिक शांति से जुड़ा है। नियमित ध्यान क्रिया से मनुष्य के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे उसकी कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। इसी उद्देश्य को लेकर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों ही शाखाओं में आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका व विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह व आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक अनूप के दिशा निर्देशन में विद्यालय के करीब 1500 छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन कराया गया व ध्यान से होने वाले लाभों को बताया गया। इसी कड़ी में ध्यान की क्रिया को बताने और समझाने के लिए डैफोडिल्स स्कूल के प्रांगण में अभिनेता एवं सफल उद्यमी तथा आर्ट ऑफ लिविंग के जनक श्रीश्री रविशंकर के संदेशों को दूर-दूर तक पहुंचाने वाले करण अरोड़ा का पदार्पण हुआ ।

उनके सानिध्य में करीब 400 बच्चों ने ध्यान क्रिया के तौर तरीके सीखे। शाम को 7:00 से 9:00 तक श्रीश्री रविशंकर के लाइव ध्यान क्रिया में शहर के गणमान्य नागरिक व विद्यालय के शिक्षकों सहित कई सम्मानित क्लबों के मेंबर्स ने मेडिटेशन कर इस विश्व व्यापी ध्यान क्रिया में अपनी सहभागिता निभाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं