समाचार21 शिक्षकों का वेतन रोकने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर ने...

21 शिक्षकों का वेतन रोकने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर ने दिए निर्देश

*अनुपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, एवं अनुदेशक का उक्त तिथि का “नो वर्क नो पे” के आधार पर वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुये सम्बन्धित से मांगा गया स्पष्टीकरण*

मीरजापुर 26 दिसम्बर 2024- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एंव जिला समन्वयकों से विकास खण्ड सिटी (नगर) मीरजापुर के 103 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के समय कुल 21 शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अनुपस्थित पाये गयें। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ. के निरीक्षण में कम्पोजिट विद्यालय मसारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़िहान के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बरकछा खुर्द बन्द पाया गया। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक के द्वारा आठ विद्यालयो का निरीक्षण किया गया।

जिसमें प्राथमिक विद्यायल खैरा विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, प्राथमिक विद्यालय आराजी लाईन विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, प्राथमिक विद्यालय भुआलपुर, विकास खण्ड सीखड़, मीरजापुर, प्राथमिक विद्यालय बिठ्ठलपुर विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, प्राथमिक विद्यालय मेढ़िया द्वितीय विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरा विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अदलपुरा विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मेढ़िया विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर।
निरीक्षण दिनांक 26.12.2024 में पाये गये अनुपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, एवं अनुदेशक का उक्त तिथि का “नो वर्क नो पे” के आधार पर वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुये सम्बन्धित से स्पष्टीकरण मागा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर गुण-दोष के आधार पर अग्रेतर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगीं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं