समाचारजिलाधिकारी व कुलपति ने निर्माणाधीन विंध्य विश्व विद्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी व कुलपति ने निर्माणाधीन विंध्य विश्व विद्यालय का किया निरीक्षण

*धीमी निर्माण प्रगति पर व्यक्त की नाराज़गी, मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए प्रगति लाने का दिया निर्देश*

मीरजापुर, 28 दिसम्बर, 2024– जनपद के मड़िहान तहसील अन्तर्गत निर्माणाधीन राज्य विंध्य विश्व विद्यालय के निर्माण प्रगति का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व कुलपति प्रो. शोभा गौर ने आज मौके पर पहुंचकर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने तथा कार्य में तेजी लाकर ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग, बाउंड्री वाल, प्रशासनिक भवन, कुल सचिव आवास तथा एकेडमिक भवन के प्रथम तल को मई 2025 तक पूरा करने का निर्देश कार्यदाई संस्था लोक निर्माण भवन निर्माण को दिया गया। इस दौरान टाईप-4 आवासीय स्थल, आडिटोरियम, ब्वायज एवं गर्ल्स हास्टल, के निर्माण प्रगति का निरीक्षण मौके पर भ्रमण कर किया गया। पूरे विश्व विद्यालय को बनाए गए नक्शा पर देखकर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी मड़िहान युगान्तर त्रिपाठी से समन्वय स्थापित कर मजदूरों की संख्या बढाये ताकि कार्य ससमय पूरा करते हुए जुलाई 2025 से पठन-पाठन का प्रारम्भ किया जा सके।
निरीक्षण के समय अपर आयुक्त/ कुलसचिव, डा. विश्राम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन निर्माण के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं