मिर्जापुर शहर में 31.12.2024 को रात्रि में नो-एन्ट्री नही खुलेगी

213

आगामी नववर्ष दिनांक 31.12.2024व दिनांक 01.01.2025 को नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम

आयोजित होते हैं तथा विन्ध्यवासिनी धाम में भी दर्शनार्थियो की संख्या बढ जाती है और दर्शनोपरान्त श्रद्धालुगण जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलो पर भी जाते हैं, जिस कारण वाहनो का आवागमन भी काफी बढ जाता है। उक्त अवसर पर सुरक्षित व सुगम आवागमन बनाये रखने हेतु दिनांक 31.12.2024 को रात्रि में

नो-एन्ट्री नही खुलेगी अर्थात मीरजापुर शहर क्षेत्र में भारी वाहनो का प्रवेश/आवागमन 31.12.2024 को प्रातः 06.00 बजे से 01.01.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। ।
*