मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक:05.01.2025 को सांय थाना कछवां पर सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल मे वेस्टेज के लिए प्रयोग मे लिये जाने वाले प्लास्टिक मे एक मानव पैर का पंजा
जिस पर काला धाब्बा(ब्लैक स्पॉट) है तथा 5 से 6 इंच का एक पैर का टुकड़ा कछवां बाजार मे एक दुकान के सामने गिरा पड़ा हुआ है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी से गिर गया है । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा
फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि ऑपरेशन से अलग किये हुए अंग प्रतीत हो रहे है, जिसको सुरक्षित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बताते चले की 2 दिन पूर्व मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी इलाके में गोवंश के पैर के टुकड़े कूड़े की ढेर में लोगों ने देखा था। गोवंश के पैर के कटे भाग की भी लंबाई लगभग 7 से 8 इंच बताई जा रही है मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।