पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा दिनांक 30.04.2017 को सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक ना0पु0 मातादीन कन्नौजिया को माला पहनाकर शाल एवं घड़ी भेंट कर गले लगाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी एवं सुखी व आनंदमय जीवन व्यतीत करने की शुभकामना दी गयी।
होम समाचार