समाचारविंध्यवासिनी देवी के मंदिर में चरण स्पर्श पर लगा प्रतिबंध

विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में चरण स्पर्श पर लगा प्रतिबंध

दिनांकः11.01.2025 को प्रशासन/पुलिस व पण्डा समाज की संयुक्त बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि *महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के दौरान मुख्य पर्वो के दो दिन पूर्व व दो दिन बाद निम्नलिखित तिथियों में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के दृष्टिगत माँ विन्ध्यावासिनी मंदिर के गर्भ गृह चरण स्पर्श प्रतिबन्धित रहेगा ।*
1- दिनांक 11 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक ।
2- दिनांक 27 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक ।
3- दिनांक 10 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक ।
4- दिनांक 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं