अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिको को जागरूक करने के लिए–MIRZAPUR

52

मीरजापुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर एवं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तहसील सदर, के झिंगुरा के पास प्राथमिक विद्यालय अघवार के प्रान्गण में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिको को जागरूक करने के लिए माईक्रो लिटरेसी कैम्प/विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश पृथ्वी पाल यादव, विशेष अतिथि अपर जिला जज आलोक पाण्डेय, सचिव/सिविल जज ( सी0डि0) ओमवीर सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि श्रमिकों का सम्मान सभी संस्थाओं के द्वारा किया जाना चाहिए उन्होंने श्रमिक कहा कि हमारे देश के निर्माण में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। श्रमिकों के मजदूरी पूरी ईमानदारी के साथ दिया जाये साथ ही उनका शोषण न किया। उन्होने कहा कि पहले मजदूरों के साथ बहुत शोषण होता था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एव प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिये तरह-तरह के योजनायें संचालित कर रही है उसकी जानकारी प्रचार-प्रसार कर श्रमिकों को दी जाये ताकि वे उसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नियमानुसार पात्रता के आधार पर दिया जाये।
इस अवसर पर अपर जिला जज आलोक पाण्डेय ने कहा कि श्रमिकों के पास जिस विधा के हुनर हैं जिला उद्योग विभाग तथा श्रम विभाग विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों को प्रशिक्षण दिलाकर उनके हुनर को आगे बढाये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के मदद व सहयोग के लिये उद्यमियों को भी आगे आने की अवश्यकता है। सचिव/सिविल जज (सी0डि0) ओमवीर ने कहा कि श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान सरकारी ठेकेदार आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके खाते में सीधें भेजे ताकि पारदर्शिता बनी रहे और उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान हो सके।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश पृथ्वी पाल यादव, विशेष अतिथि अपर जिला जज आलोक पाण्डेय, सचिव/सिविल जज (सी0डि0)ओमवीर सिंह ने श्रमिक दिवस पर कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम 1923 के अन्तर्गत निर्णीत वादों में जमा क्षतिपूर्ति धनराशि के चेक का वितरण किया। जिसके लाभार्थी श्याम सुन्दर यादव,फूल चन्द्र, मालती देवी, भोला पाल, प्रेमकली,अभय शंकर, राधा देवी, भोला पाल, किरन शुक्ला, राधा देवी, किरन शुक्ला थे। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मेघावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थी/श्रमिक गुन्जा, महेन्द्र प्रजापति, महाबलि, शरद, गीता देवी,अरविन्द कुमार, कमलेश, रमेश, संजीरा, रामनाथ, संतरा, नेमा,जगरनाथ,मंजू, गुलाबी, चम्पा देवी,सरोजा देवी, उर्मिला,जडा़वती देवी,रामसिंह, गोपाल,इनके बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
उक्त अवसर पर सहायक श्रमायुक्त मुकेश दीक्षित, तहसीलदार सदर आर0पी0 सिंह, अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार दूबे, अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारीगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।