समाचारजेसीबी और बाइक के टक्कर में नानी और नातिन हुई घायल*

जेसीबी और बाइक के टक्कर में नानी और नातिन हुई घायल*

चुनार*- चुनार कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ के कोठीलवा मोड़ के पास बाइक व जेसीबी में मंगलवार को हुए टक्कर में बाइक समेत सवार नाना और नातिन दस फुट निचे खाई में जा गिरे l हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय स्तर पर निजी अस्पताल भर्ती कराया गया l बाइक सवार चुनार की तरफ से आ रहे थे, कोठीलवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से जेसीबी में टक्कर हो गई l जिससे बाईक चालक सहित 10 फिट नीचे खाइ में गिर गया l और बाइक चला रहे कोदावरी निवासी संकठा व पीछे बैठी संकठा की 12 वर्षीय नातिन सिवानी घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से घायल बालिका और बाइक चालक को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं