
मीरजापुर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में संत रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र के अनुसार जारी किया गया है।इस आदेश के अनुसार, संत रविदास जयंती के अवसर पर जिले में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इस अवकाश के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं
जैसे कि अस्पताल, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से कार्य करेंगी।