मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीद हुए जवानों की बरसी पर नगर के घंटाघर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उनके छायाचित्रो पर पुष्प अर्चन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया जा रहा है।हमको ये भी याद रखना होगा कि किस प्रकार से आतंकवाद ने
इस देश को अपने गिरफ्त में लिया हुआ था।पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर करारा चोट दिया है।देश का पूर्वोत्तर भाग हो या कश्मीर हो या देश के अंदर नक्सलवाद की समस्या हो,इन सबसे निपटने के लिए भाजपा सरकार ने कठोर कदम उठाए है।अपना देश आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर रहा है।
इन्हीं जवानों के साहस और बलिदान के कारण हम और आप सुरक्षित है। 2047 का विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सामरिक रूप से मजबूत होंगे।हम जब तक एक रहेंगे और भारतीय रहेंगे तभी देश को सर्वांगीण विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकेंगे।
इस मौके पर डाली अग्रहरि,भूपेंद्र सिंह,राधेश्याम गुप्ता,प्रिंस केशरी,सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।