*हलिया*- स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार को सुबह आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में दो मड़हे में आग लग गई l आग की चपेट आने से गृहपयोगी सामान जल कर नष्ट हो गया। राजपुर गांव निवासी अमृतलाल व रामप्रसाद दोनों के मड़हे में जब आग लगी उस समय परिजन खेत की तरफ गये थे l आग की लपट देख कर दौड़ते ही मौके पर पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। अमृत लाल का दो कुंतल गेहूं ,धान भूसा , दश नग पाइप, मोटर ,
चारपाई, बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया l निर्माणाधीन आवास होने के कारण घर का सामान मड़हे में रखा था l जिससे सारा सामान जल कर राख हो गया। वही राम प्रसाद का मड़हा सहित चारपाई बिस्तर जल गया। जिसकी सूचना लेखपाल कृष्ण चंद मिश्रा को दी गई l उन्होंने छतिपुर्ति दिलाने की बात कहा है।
संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दो लोगों के मड़हे जले*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5