समाचारविंध्याचल थाने का हिस्ट्रीशीटर 15000 का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल

विंध्याचल थाने का हिस्ट्रीशीटर 15000 का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल

*राजेश उर्फ कल्लू निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष, जोकि थाना विन्ध्याचल का हिस्ट्रीशीटर है जो गुजरात जेल में बन्द था अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया था । अभियुक्त द्वारा कल दिनांकः13.02.2025 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कुमार से रंगदारी मांगी गई थी और मारपीट की गई । जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें वांछित अभियुक्त कल्लू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹ 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।

आज दिनांकः14.02.2025 को अभियुक्त कल्लू को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसके पैर में गोली लगी है । अभियुक्त को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया है , आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं