मीरजापुर ,नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालय जनपदो में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दुग्ध उत्पादकों / पशुपालकों से दिनांक 17-10-2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों तथा प्रतीक्षा सूची में रखे गए आवेदकों द्वारा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु गाय कय करने में रूचि न
दर्शाए जाने के कारण आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु 17 मण्डल मुख्यालय जनपदों में यथा- मेरठ, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर नगर, झांसी, बांदा, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ एवं अयोध्या में इच्छुक दुग्ध उत्पादकों / पशुपालकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
आवेदन पत्र सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अथवा उप दुग्धशाला विकास अधिकारी अथवा सीधे जमा कर सकते हैं। के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक
आवेदन प्रारम्भ की तिथि-17-02-2025 आवेदन की अन्तिम तिथि 24-02-2025