समाचारहाईवे पर स्कार्पियो ने दो कार में मारी जोरदार टक्कर,13 घायल

हाईवे पर स्कार्पियो ने दो कार में मारी जोरदार टक्कर,13 घायल

मिर्जापुर*- मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के सर्रोई तिवारी गांव के सामने शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे स्कॉर्पियो चालक ने दूसरी साइड जाकर दो कार में टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई में कराया गया।मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के जिगनाबारी गांव निवासी राहुल सिंह (55), किरन सिंह (50), राघवेंद्र (32), अप्सरा (28), प्रखर सिंह (28), दिलीप सिंह (55), शिल्पा सिंह (30) दो कार में सवार होकर शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे थे।जब सर्रोई तिवारी गांव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो दाहिनी तरफ आकर दोनों कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए।स्कॉर्पियो सवार झारखंड के गिरीडीह के कछरी निवासी सुखदेव महतो (40), टुपलाल (50), जगेशर (45), सुप्रिया (18), मालती (45), अनुराधा (40) घायल हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया। जहां पर डाॅ. पुनीत अग्रवाल ने इलाज के बाद छुट्टी कर दिया गया। परिजन किरन सिंह को


इलाज के लिए प्रयागराज ले गए। मौके पर पहुंचे गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने तीनों वाहनो को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं