समाचारबैठक में एक स्वर से अधिकारियों ने किया मांग,आडिट के नाम पर...

बैठक में एक स्वर से अधिकारियों ने किया मांग,आडिट के नाम पर बंद हो वसूली

आज दिनांक16 फरवरी 2025 दिन रविवार को ग्राम विकास अधिकारी-ग्राम पंचायत अधिकारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक 10 बजे से विकास भवन सभगर में आहूत की गई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार व्यक्त किया गया—
1 अन्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत सचिव को जिम्मेदार मानते हुए वेतन रोक जा रहा है ,फार्मर रेजिस्ट्रेशन राजस्व विभाग की योजना है परन्तु राजस्व विभाग कोई भी सहयोग नही कर रहा है अन्य विभाग की योजनाओं से ग्राम विकास विभाग की आवाज़ सर्वे जैसी महत्वपूर्ण योजना प्रभावित हो रही है इस साथियो ने आक्रोश व्यक्त किया।
2 ग्राम पंचायतो में ऑडिटर द्वारा अभिलेखों के ऑडिट के नाम पर शोषण किया जा रहा है।मनमाने ढंग से स्पेशल ऑडिट किया जा रहा है व ऑडिट निस्तारण के नाम पर वसूली चरम पर है।ऑडिट विभाग अभिलेखों की प्राप्ति पर भी असंतोषजनक लिखकर शोषण कर रहा है,।इसपर सभीने रोकने का आग्रह करते हुए जिला प्रशाशन को अवगत कराने का आग्रह किया।
3 प्रति माह ग्राम पंचायतो में व्यय बढ़ाने को लेकर दबाब बनाया जा रहा ,जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है ,
4 बिना वर्क id के कार्य कराने का दबाब बनाया जा रहा है जबकि यह सर्वविदित है कि ग्राम पंचायतो में उसी कार्य पर भुगतान हो सकता है जिसकी वर्क id हो ,पूरक कार्ययोजना नही पड़ रही है फिर भी नए ऐसे कार्य जो कार्ययोजना के हिस्सा नही है को कराने का दबाब बनाया जा रहा है जिसको लेकर सभी ने अक्रोशव्यक्त किया।
5 जिन कार्यो को वित्तीय स्वीकृति नही दी गयी उन कार्यो के भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई जिसपर साथियो ने घर क्षोभ व्यक्त किया।
6 हालिया विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी साथियो का वेतन उनके स्पष्टीकरण के बावजूद केवल बाबुओं की लापरवाही से आहरित नही हुआ जिसपर साथियो ने आक्रोश व्यक्त किया।
7 स्थानांतरण नीति को पूर्ण रूप से अन्य विभागों पर भी लागू किया जाय प्रत्येक वर्ष केवल ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों के स्थानांतरण किये जाते है,जबकि विकास भवन में तैनात ऐसे लिपिक है जो कई वर्षों से एक जगह जमे हुए है ,20 वर्ष से अधिक पांव जमाकर राजनीति कर रहे है।कुछ दिनों के लिए सबद्ध रहकर विकास भवन में ही इस पटल से उस पटल का कार्य देखते रहे।अब मठाधीश हो गए है ऐसे बाबुओं का स्थानांतरण तत्काल किया जाय क्योंकि ग्राम फील्ड कर्मचारियों का शोषण इनकी नियति बन गयी है।
8 ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश उपाध्याय को बिना उनका पक्ष जाने ग्राम पंचायतों से हटा दिया गया,विगत 5 माह से अधिक क्लस्टर विहीन है।दुर्गेश एक क्षमतावान कर्मचारी है परंतु इनसे कार्य न लेकर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए इनको क्लस्टर विहीन किया गया है।
नवनियुक्त ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों का सम्मान किया गया
उपर्योक्त समस्यायों को लेकर संगठन के पदाधिकारि जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से मिलकर
अपनी बात रखेंगे।
बैठक की अध्यक्षता राकेश तिवारी ने की,संबोधन राजाराम ग्राम विकास अधिकारी जिला मंत्री ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद मिर्जापुर एवं
पीयूष दुबे, संजय,दुर्गेश प्रदीप सरोज ने किया संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं