मिर्जापुर पिछले कई महीनो से आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए जनपद के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों के मुताबिक दूर दराज से लोग विकास भवन पहुंचते हैं तो वहां लंबी-लंबी लाइन लगी होती है लंबी लाइनों में सबसे आगे रहने के लिए लोग घरों से भोर में निकल रहे हैं तो कोई रात में निकल रहा है ।सवेरे 5:00 बजे से ही लंबी लाइन लग जाती है आधार सेंटर 10:00 बजे के
पहले खुलता नहीं है ऐसे में विकास भवन में संचालित आधार सुधार केंद्र में ऊहापोह की स्थिति बनी रहती है ।लाइन लगाने की होड में आपस में द्वेष तक उत्पन्न हो जा रहा है ऐसी स्थिति में कुछ लोग अतिरिक्त शुल्क देने पर
मजबूर होते हैं जिसका नाजायज लाभ वहां के लोग लेते देखे जा रहे हैं ।पीड़ितों ने बताया कि ना तो यहां बैठने की व्यवस्था है ना पानी पीने की व्यवस्था है एक ही केंद्र संचालित होने से आए दिन रोज प्रतिदिन का समस्या बन चुका है जबकि बिना उपयुक्त आधार कार्ड के लोग कई योजनाओं से तो वंचित होते ही है
साथ में बैंक ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाता ऐसे में तमाम सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्रुटि पूर्ण आधार कार्ड होने के नाते लोग नहीं ले पाते। मिर्जापुर में लोगों ने मांग किया है कि ऐसे आधार कार्ड सुधार केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए जिससे आम जनमानस को होने वाली समय की बर्बादी पैसे की बर्बादी खराब हो रहे हालात पर नियंत्रण पाया जा सके।
मीरजापुर में आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए पांच बजे भोर से लगती है लाइन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5