स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरुहना में आज डीएलएड विभाग में सत्र 2024- 26 के नव प्रवेशित छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का परिचय समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
समारोह का आरम्भ मां सरस्वती के विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ हुआ। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने उपस्थित होकर समस्त छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक बन कर समाज को शिक्षित करने की जिम्मेदारी एक बड़ी जिम्मेदारी है। समाज को नई दिशा देने में शिक्षक की अग्रणी भूमिका प्राचीन समय से रही है। अतः प्रत्येक नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं से ये अपेक्षा की जाती है कि वो नियमित रुप से कक्षाओं में आकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें और समाज को भविष्य में शिक्षित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि ऑफ लाइन कक्षाओं में जो ज्ञान प्राप्त होगा वो ऑनलाइन
कक्षाओं के द्वारा नहीं होगा। इसलिए कक्षाओं में अवश्य आएं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने भी सभी नव प्रवेशित छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज से वो सभी इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा हैं और अगले दो वर्षों में यहां रह कर सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इस दौरान महाविद्यालय परिवार के सदस्य उनके प्रशिक्षण के दौरान उनका मार्ग दर्शन करते रहेंगे।
डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक द्विवेदी ने भी नव प्रवेशित छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में परिचय के साथ साथ छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं से विभिन्न तरह की गेम्स एक्टिविटीज भी कराई गई जिसमें सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपना और उपस्थित सभी लोगों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अजय एवं आस्था द्विवेदी ने किया।
छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का परिचय समारोह धूमधाम से सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5