समाचारसहरसा,बिहार से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो मिर्जापुर में बस से टकराई पांच...

सहरसा,बिहार से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो मिर्जापुर में बस से टकराई पांच घायल

दिनांकः 20.02.2025 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरी के पास (मीरजापुर-प्रयागराज रोड़) स्कार्पियों वाहन संख्या BR 19 GA 2775 (सहरसा बिहार से प्रायगराज को जा रहे थे) व रोडवेज बस वाहन संख्या UP 78 JT 7902 के बीच टक्कर हो गयी । उक्त घटना में स्कार्पियों वाहन में कुल पांच लोग सवार थे जिसमें 04 लोग घायल हो गये । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जिला चिकित्साल मीरजापुर पहुँचकर घायलों की स्थिति की जानकारी की गयी । उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल 01 व्यक्ति को डाक्टरों द्वारा ट्रामा सेन्टर के लिये रेफर किया गया है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं