मिर्जापुर। जनपद के जंगी रोड स्थित कृषि उत्पादन समिति में पूर्व में निर्मित एव वर्तमान में रिक्त कराए गए अ और ब एव स श्रेणी की दुकान जिसकी नीलामी कर व्यवसाययों को दुकान संचालित करने के लिए उपलब्ध कराया गया बता दें कि मंडी समिति की स्थिति वर्तमान में काफी सुदृढ़ स्वच्छ और आययुक्त बन चुकी है। मण्डी समिति में बुधवार को जिलाधिकारी मिर्जापुर के निर्देशन एव संभागीय उप निदेशक (प्रशासन) मंडी
परिषद विंध्याचल मंडल के अध्यक्षता तथा अपर जिलाधिकारी नमामिगंगे देवेंद्र प्रताप सिंह व सभापति/नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार की सदस्यता में मण्डी समिति में कुल 032 दुकानों को फल एवं सब्जी हेतु नीलाम किया गया। इस सम्बंध में समिति के सचिव धीरेंद्र कुमार गुप्ता नें बताया कि “अ” श्रेणी की दुकानों में एक दुकान की सर्वाधिक बोली 67 लाख एवं “ब” श्रेणी की दुकानों में एक दुकान की
सर्वाधिक बोली 82 लाख 50 हजार रुपये बोली गई। बतादें कि पूर्व में मण्डी समिति द्वारा 32 दुकानों का निर्माण कराया गया था, जो वर्तमान में रिक्त (खाली) पड़ा था। सचिव धीरेंद्र कुमार गुप्ता नें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नीलामी प्रक्रिया का आरम्भ कर 19 फरवरी को दुकानों का आबंटन नीलामी प्रक्रिया के तहत कराकर समिति को अपेक्षा से अधिक बोली लगवाकर फल व सब्जी के व्यवसायियों को दुकानें आबंटित करने का रास्ता प्रसस्त कर दिया। सचिव श्री गुप्ता के
प्रयास से नीलम की दुकानों से मण्डी परिषद को कुल 04 करोड़ 32 लाख रुपये पहुँच गया, जो उम्मीदों से परे बताया जा रहा है।
मण्डी समिति की श्रेणी ‘अ’ व ‘ ‘ब’ की दुकानों की हुई नीलामी , नीलामी से 04 करोड़ 32 लाख की आय
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5