मीरजापुर 22 फरवरी 2025- मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलीय अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय कार्यक्रम/लेखा प्रबन्धक एवं अन्य मण्डलीय टीम के साथ मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक का आरम्भ विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा से की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वित्तीय प्रगति समीक्षा,
एच०एम०आई०एस० कार्यक्रम की समीक्षा, कम्युनिटी प्रोसेस कार्यक्रम की समीक्षा, शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की समीक्षा एवं क्वालिटी एश्योरेंश कार्यकम राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम की समीक्षा के साथ ही यूनिसेफ एवं अन्य सहयोगी संस्था समर्थित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त द्वारा समस्त कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए, कम प्रगति वाले बिन्दुओं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए, 15 दिवस में सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि आगामी त्यवहारो
महाशिवरात्रि एवं होली के दृष्टिगत समस्त चिकित्सा इकाईयों पर जीवन रक्षक औषधियों, मेडिकल उपकरण एवं एम्बुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करे, जिससे किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति से निपटा जा सके।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक संपन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5