मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लिए आवेदन करने की तिथि सोमवार 24 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है ऐसे में आवेदन फार्म प्राप्त करने हेतु आम जनमानस के लिए पराग डेरी पुतलीघर का कार्यालय रविवार दिनांक 23 को भी खुला रहेगा।
बताते चले की इस योजना में निर्धारित किए गए विशेष नस्ल की गाय खरीदने के लिए सरकार प्रोत्साहन के लिए₹80000 की सब्सिडी दे रही है ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ शुद्ध दूध लोगों को मिले इसके लिए यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है ।साथ में लोगों को एक रोजगार भी उपलब्ध होगा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों एवं अन्य लोगों के लिए भी इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी आरके सोनकर ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करना भी बहुत सरल हो गया है डेयरी के प्रबंधक ने बताया कि सब्सिडी भी मार्च तक लोगों के खाते में पहुंच जाएगा। फार्म लेने के लिए पुतलीघर जानवी होटल के बगल में शास्त्री सेतु के पास कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दिया जाएगा जो पूरी तरीके से निशुल्क है।
रविवार के दिन भी खुला रहेगा कार्यालय मिलेगा फॉर्म
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5