मिर्जापुर, जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुटी नगवासी की महिला ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि दिनांक 3 मार्च को चार की संख्या में आए लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया ।हमले के बाद घायल महिला के परिजनों ने उपरोक्त घटना का वीडियो बना लिया ताकि हमलावरों को सजा दिला सके ।उर्मिला देवी ने बताया कि मेरे घर के दरवाजे के सामने नीम का पेड़ है उसी नीम के पेड़ पर कुछ लोग अपना बताकर मारपीट करने पर आमादा हो गए ।पीड़ित उर्मिला देवी ने संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी जिगना थाने पर मौखिक एवं लिखित दे दिया लेकिन घटना के 50 घंटे बाद भी पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं किया ।पीड़िता के पुत्र ने बताया कि घटना के तुरंत बाद थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया गया शाम को प्रार्थना पत्र के बाबत करवाई पूछने के लिए जब पीड़ित महिला का पुत्र थाने पर गया तो बताया गया कि एक दूसरा प्रार्थना पत्र दे पहले वाला प्रार्थना पत्र खो गया है। दोबारा पुनः पीड़ित के तरफ से थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक हमलावरों के
खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से उर्मिला देवी व उनके परिजन अचंभित एवं चिंतित है। उर्मिला देवी ने मांग किया कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें उर्मिला देवी के पति ने कहा कि उर्मिला देवी को जहां-जहां चोटें आई हैं मेडिकल के आधार पर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। जिगना थाने का कहना है कि दोनों पक्ष को बुलाया गया है
मामले की जांच की जा रही है दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
घर पर चढ़कर महिला पर हुआ हमला, हमलावर पुलिस पकड़ से दूर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5