समाचारऔद्योगिक इकाइयों के भ्रमण से लाभान्वित हुए एपेक्स फार्मेसी के छात्र

औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण से लाभान्वित हुए एपेक्स फार्मेसी के छात्र

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन बीफ़ार्मा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों हेतु दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। एपेक्स कॉलेज के प्रो अभय कुमार वर्मा, प्रो संजय चौरसिया, प्रो योगेश शर्मा एवं प्रो पल्लवी सोनकर ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थापित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित दवा निर्माता इकाइयों से संपर्क करते हुए फार्मास्युटिकल उद्योग, एमडीसी फार्मास्युटिकल लिमिटेड, एडमैक लाइफ साइंसेस एवं आयन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के भ्रमण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान उत्पादन प्रबंधन, टेस्टिंग लैबोरेटरी, ड्रग्स मैन्युफेक्चरिंग एंड पेकेजिंग का लाभ उठाते हुए उत्पादन के समय ली जाने वाले सावधानियों एवं मानकों का ज्ञान अर्जित किया। इसके साथ ही एमडीसी फार्मास्युटिकल लिमिटेड के प्लांट हेड श्री प्रेम राज त्रिपाठी एवं एडमैक लाइफ साइंसेस के एचआर शुश्री नीतिका एवं आयन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मे उन्हें दवा बनाने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों मे बीफार्म के उपरांत रोजगार के अवसरों हेतु विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं योग्यता की जानकारी भी दी गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक ज्ञान के साथ शिमला, कुल्लू मनाली, चंडीगढ़ भ्रमण के दौरान कैम्पिंग कर स्नो स्केटिंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिपलाइनिंग, स्लाइडिंग आदि का अनुभव अर्जित किया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने इस औद्योगिक भ्रमण को छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह उन्हें औद्योगिक दुनिया की वास्तविक कार्यशैली एवं संभावित करियर अवसरों को समझने में सहायता करेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं