डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने इसी नारे के साथ 22 अप्रैल को अर्थ डे के रूप में मनाया ।इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की तरफ लोगों का ध्यान खींचकर पृथ्वी और अपना जीवन खुशहाल बनाना है। भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देश पृथ्वी दिवस मनाते हैं ।
आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस 2025 की थीम “हमारी शक्ति हमारा ब्रह्मांड है “इस थीम के साथ बच्चों ने अपनी पृथ्वी का सम्मान करते हुए पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान करने के लिए रैली निकाल कर बड़ों से आग्रह किया। पृथ्वी संरक्षण दिवस के अवसर पर बच्चों ने तरह तरह के पोस्टर मेकिंग किया , भाषण तथा अत्यंत सुंदर नृत्य नाटिका व गायन प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी , अर्पिता मुखर्जी, राजेश राठौर व उप प्रधानाचार्या एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी व शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहे। विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई कि हमें पेड़ लगाने व पानी बचाने का प्रयास करना चाहिए तभी हम अपनी धरती को हरा भरा और स्वच्छ बना सकेंगे। प्रकृति ने जो हमें निशुल्क व्यवस्था दी है हमें उसका सम्मान करना चाहिए ।धरती पर हो रहे दोहन को रोकना और वातावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा तभी हम इस पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर पाएंगे।
आने वाली पीढ़ी अगर है प्यारी,तो पृथ्वी को बचाना हमारी है जिम्मेदारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5