अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राबटसगंज को चेतावनी व खण्ड विकास अधिकारी हलिया से स्पष्टीकरण की मांग

86

बाढ़ की तैयारी से सम्बन्धित कार्य योजना विभागीय अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन को दो दिवस के अन्दर करांए उपलब्ध -मण्डलायुक्त

सभी बाढ़ चैकियो व चिन्हित आश्रय स्थलो का खण्ड विकास अधिकारी स्वंय करे निरीक्षण, कमियो को कराएं दूर

मण्डलायुक्त ने सम्भावित बाढ़ से राहत व बचाव से सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जून 2025- विन्ध्याचल मण्डल के जनपदो यथा-मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही में गंगा नदी व अन्य नदियो से आने वाले सम्भावित बाढ़ से बचाव व राहत सम्बंधी तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने मण्डल के सभी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 व सिंचाई विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्रो में तीनो जनपदो के अधिकारी चिन्हित आश्रय स्थलो में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले इसी प्रकार मण्डल के प्रभावित क्षेत्रो के प्राथमिक व स्वास्थ्य केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाईयां चिकित्सको की टीम एम्बुलेंस, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव आदि व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करा लें। उन्होंने जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ क्षेत्रो में बचाव व राहत बनाए जाने वाले बाढ़ चैकियो को सक्रिय किया जाए तथा वहां पर शिफ्टवार तैनात कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नम्बर तथा बाढ़ कंट्रोल रूम को अपर आयुक्त प्रशासन/प्रभारी आपदा को दो दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि बाढ़ चैकियो व प्रभावित क्षेत्रो स्थित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में ड्यूटीरत चिकित्सको व अन्य स्टाफ के भी नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सको की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए ड्यूटी में तैनात यदि कोई चिकित्सक अथवा मौके पर अनुपस्थित पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का अपर निदेशक स्वंय भी निरीक्षण करें। सहायक निदेशक पशु चिकित्सा को पशुओ के लिए आश्रय शिविर, पशुओ लगाया जाने वाले टीके की दवाईयां व अन्य आवश्यक दवाईयो के साथ ही पर्याप्त मात्रा में भूषा, हरा चारा आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करा ले सभी अस्थायी/बनाए गए अस्थायी शिविरो पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रमुख तटबंधो/बांधो का निरीक्षण कर मरम्मत आदि सुनिश्चित कराएं यह भी निर्देशित किया गया कि नहरो के द्वारा तालाबो व पोखरो को भराया जाए, पूर्व में भराए गए तालाबों में यदि पानी कम हो रहे हो तो उन्हें पुनः भरवाना सुनिश्चित कराएं ताकि पशुओ के पानी की व्यवस्था के साथ ही साथ जल स्तर पर भी ऊपर आ सकें। उप निदेशक पंचायती राज को ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर साफ सफाई, नाले नालो की सफाई तथा बाढ़ चैकियो पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के तैनाती के निर्देश दिए गए। तीनो जनपदो के नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रो में नालो की सफाई कराकर पूर्व की स्थिति, सफाई के बाद की स्थिति का फोटोग्राफ उपलब्ध कराया जाए। मण्डलायुक्त ने राबटसगंज नगर पालिका अन्तर्गत उनके स्वंय के भ्रमण के पश्चात दिए गए निर्देश के अनुपालन में अभी तक अतिक्रमण न हटाए जाने पर अधिशासी अधिकारी राबटगंज को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया इसी खण्ड विकास अधिकारी हलिया के द्वारा विकास खण्ड में स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर व तैनात कर्मचारियों के बारे में सूचना न दे पाने पर स्पष्टीकरण की मांग नगर पालिका रेनूकूट अन्तर्गत, साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर सफाई कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी नगर पालिकाओ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाए। मण्डलायुक्त ने सभी अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ दौरान खाद्य व अन्य सामाग्रियो के अलावा टेन्ट, प्लास्टिक पन्नी सहित सभी सामाग्रियो को क्रय करने हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बाढ़ आने के पहले सुनिश्चित करा लिया जाए ताकि यदि बाढ़ आती है तो प्रभावित लोगो से समय वितरण कराया जा सकें। उन्होंने सभी सम्बन्धि अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के बाढ़ से सम्बन्धित कार्य योजना बनाकर सोमवार तक अनिवार्य रूप से अपर आयुक्त प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाए। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रो के खण्ड विकास अधिकारी स्वंय सभी बाढ़ चैकियो, राहत शिविरो का मौके पर जाकर निरीक्षण कर ले यदि कोई कमियां हो तो उसे दूर कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बचाव के लिए बड़ी व छोटी नाव, मोटरबोट की व्यवस्था सहित नाविको व गोताखोर के नाम व मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भदोही, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अपर निदेशक स्वास्थ्य, सहायक निदेशक पशुपालन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।