कलकलिया नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना

21

बिग ब्रेकिंग

चुनार थाना क्षेत्र के बंग्ला देवरिया कलकलिया नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली है मौके पर डॉयल 112 मौजूद है शव को रस्सी से बांधा गया है क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म शव को देखने से भट्ठे पर काम कर रहे किसी श्रमिक की लग रही हैआज दिनांकः12.06.2025 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत इमलियाचट्टी नारायणपुर मार्ग पर बंगला गांव के पास सड़क से 50 मीटर पूर्व की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मृतक किसी भट्ठे पर काम करने वाला व्यक्ति है जिसका शव सामान्यतः मनुष्य के बैठने की स्थिति(पोजिशन)में है । मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान नहीं है । मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष प्रतीत हो रही है । मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है, थाना चुनार पुलिस द्वारा शिनाख्त का प्रयास कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।