उपप्राचार्य समेत पांच नामजद-MIRZAPUR

मड़िहान-
नवोदय खाद्य पदार्थ की जाँच में मिला दूषित तेल,उपप्राचार्य समेत पांच नामजद
नवोदय प्रकरण मामले में उपप्रधानाचार्य समेत पांच कर्मचारी नामजद किये गए हैं।एक फरवरी की देर रात फूडप्वाईजनिंग से सैकड़ों छात्र बीमार हो गये थे।अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। चौकीइंचार्ज पटेहरा शेषनाथ पाल विवेचना कर रहे है।
शैंपल की रिपोर्ट आनें पर नामजद किये गये।मिलावटी व दूषित सरसो तेल की वजह से पूरा खाना जहरीला हो गया था।